
रायपुर,
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन,
भाजपा विधायक गोमती साय ने पत्थलगांव क्षेत्र में जल जीवन मिशन को लेकर पूछा प्रश्न,
अधूरे कार्य, देरी पर ठेकेदार पर कार्रवाई का पूछा प्रश्न,
विभागीय मंत्री अरुण साव का जवाब,
कहा – जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर सरकार गंभीर है,
19656 गांव को सम्मिलित कर योजना बनाई गई है,
2024 तक योजना निर्धारित थी लेकिन सरकार ने इसे 2028 तक बढ़ाया है,
80.03 फीसदी नल कनेक्शन हो चुका है,
ट्यूबेल खनन 2023 से शुरू हुआ है अभी तक आधा खनन हो चुका है,
2711 पानी टंकियों का निर्माण किया गया है,
351 ठेकेदार का कार्य निरस्त किया है ,
15 ठेकेदारों को बाहर किया गया है,
विस्तृत जवाब पर अध्यक्ष ने जवाब को संतुष्ट बताया,
विधायक ने लंबित कार्य के लिए समयसीमा तय करने की मांग की,
मंत्री ने पूरी ताकत से कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया,