
पेड़ से लटक रही मालिक की लाश पहरा देता रहा पालतू कुत्ता......पढ़े पूरी स्टोरी
ओडिशा के अनुगुल जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक तालाब के पास लगे जामुन के पेड़ से एक युवक की लाश लटकी मिली। लेकिन इस दर्दनाक दृश्य को और भी भावुक बनाने वाली बात थी कि मृतक का पालतू कुत्ता अपने मालिक की लाश के पास से एक पल के लिए भी नहीं हटा। वह पेड़ के नीचे पहरेदार की तरह बैठा रहा और उसने किसी को भी शव के पास जाने नहीं दिया। जैसे ही कोई पास आने की कोशिश करता, वह भौंकने लगता और हमला करने के लिए दौड़ पड़ता, मानो वो अपने मालिक की अंतिम बार रक्षा कर रहा हो।
कर्तव्य से पीछे नहीं हटा पालतू कुत्ता
घटना अनुगुल टाउन थाना क्षेत्र के रानीगोडा इलाके की है। मृतक की पहचान मणिया बेहरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मणिया और उसका कुत्ता एक-दूसरे से गहरे जुड़े हुए थे। मणिया का यह पालतू कुत्ता उसके साथ हर जगह जाता था, खासकर जब वह अपनी गाय-भैंस को तालाब के पास चराने जाता। कुत्ते की आंखों में डर, दर्द और अकेलापन साफ झलक रहा था लेकिन फिर भी वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटा। शायद उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि उसका मालिक अब कभी घर नहीं लौटेगा।
भावुक दृश्य देख लोगों के छलके आंसू
यह दृश्य इतना भावुक था कि मौके पर मौजूद लोग भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके। कुत्ते की वफादारी और अपने मालिक के प्रति प्यार ने सभी का दिल छू लिया। यहां तक कि पुलिस को भी शव के पास पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कुत्ता किसी भी हाल में अपने मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था।