
देहव्यापार से परेशान महिलाओं और पुरुषों के सब्र का बांध टूटा....जानें पूरा मामला
पांचालघाट : पांचालघाट मोहल्ले में देहव्यापार से परेशान महिलाओं और पुरुषों के सब्र का बांध टूटा देहव्यापार के धंधे से परेशान मोहल्ले के लोगो ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुच किया प्रदर्शन पतितपावन गंगा तक
के निकट चल रहे देहव्यापार के धंधे से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त डॉली के मकान में चल रहा देहव्यापार का धंधा मुस्लिम युवक जुम्मा हैं देहव्यापार का दलाल मुस्लिम युवक महिला डॉली के यहां रह कर चला रहा देहव्यापार का
धंधा मोहल्ले के लोगो का जीना हुआ दूभर सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुच प्रदर्शन कर देह व्यापार के धंधे को बंद कर कार्यवाही की मांग उठाई यहा के बाशिंदों का कहना है कि आये दिन मोहल्ले में जमाबड़ा लगता है
लड़कियों बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है मोहल्ले के लोगो ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर देहव्यापार पर रोक लगाकर कार्यवाही की मांग की
अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया मोहल्ले के लोगो ने शिकायत दर्ज कराई है पुलिस अधीक्षक को जाँच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं