
आने वाली है Ladli Behna Yojana की 28वीं किस्त, थोड़ी देर में खाता करें चेक, 1250 रुपए आए या नहीं?
Ladli Behna Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए आज यानी 12 सितंबर शुक्रवार का दिन एक बार फिर से खुशियां लाने वाला है। आज मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त का पैसा 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 1541 करोड़ से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।
Ladli Behna Yojana:पिछले महीने लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के रूप में 1500 रुपये महिलाओं के खाते में भेजे गए थे, जिसमें 250 रुपये रक्षाबंधन शगुन के भी थे। हालांकि इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ही आएंगे। लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त की हर जानकारी की पल-पल की खबर के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.. लाडली बहना योजना का कार्यक्रम आज झाबुआ के पेटलावद में होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम 1.30 से 2 बजे दोपहर तक शुरू होगा। इसके बाद ही सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से पैसा ट्रांसफर करेंगे।
Ladli Behna Yojana:लाडली बहना योजना के अलावा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों के खाते में 320.89 करोड़ रुपये भेजेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनान्तर्गत पंजीकृत 31 लाख से अधिक बहनों के खातों में 450 रूपये गैस रिफिल की 48 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक से भेजेंगे।
Ladli Behna Yojana:लाडली बहना योजना के अंतर्गत अभी 1250 रुपये मिलते हैं। भाई दूज के बाद से इसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक साल 2028 तक महिलाओं को 3000 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 3000 रुपये हर महीने जल्द ही मिलने शुरू होंगे। इसकी शुरुआत 1500 रुपये हर महीने मिलने से शुरू होगी। सीएम की घोषणा के मुताबिक भाई दूज के बाद से महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने मिलना शुरू हो जाएंगे। भाई दूज अगले ही महीने अक्टूबर में है तो इसकी संभावना है कि बढ़ा हुआ पैसा अगले महीने ही मिल जाए।