
मरवाही : मरवाही के जंगलों में एक बार फिर से हाथियों का दल दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि ये दो हाथी कटघोरा के जंगल से भटककर मरवाही के नाका गांव के जंगलों में पहुंच गए हैं। हाथियों की इस अप्रत्याशित आमद ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
किसान के घर में मचाई तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, इन हाथियों ने देर रात एक किसान के घर की दीवार तोड़ दी और वहां रखे धान को निकालकर खा गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है, क्योंकि हाथियों के आक्रामक रवैये से जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।
वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों को दी जा रही चेतावनी
हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और हाथियों के करीब न जाने की सलाह दी जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मरवाही क्षेत्र में इससे पहले भी हाथियों की आमद और उनके द्वारा नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इन हाथियों को जंगल के सुरक्षित इलाके में भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वन विभाग के मुताबिक, हाथियों के इस दल की लगातार निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत विभाग को दें।