Team India reaches Jagannath Temple
Team India reaches Jagannath Temple: कटक: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार सुबह ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूरी टीम मौजूद रही। खिलाड़ियों ने आगामी मुकाबले में सफलता की कामना करते हुए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया।
Team India reaches Jagannath Temple: कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ दर्शन करने पहुंचे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, तिलक वर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने मंदिर में प्रवेश कर पूजा की। सुरक्षा एजेंसियों ने खिलाड़ियों की यात्रा के दौरान कड़े इंतज़ाम किए थे। बताया गया कि सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक तरीके से मंदिर में पूजा की और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया।
Indian Cricket Players at Jagannath Temple Puri pic.twitter.com/EZZqLOKFeZ
— Dusmanta Sahoo (@Dusmanta__Sahoo) December 9, 2025
Team India reaches Jagannath Temple: कटक के बाराबाती स्टेडियम में आज शाम 7 बजे पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच से कुछ घंटे पहले खिलाड़ियों का मंदिर पहुंचना उनके उत्साह और सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद को दर्शाता है। जगन्नाथ मंदिर चार धामों में शामिल है और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के मंदिर दर्शन को शुभ माना जाता है।
VIDEO | Odisha: Team India members visit Jagannath Temple in Puri for darshan ahead of T20 match with South Africa in Cuttack today.#OdishaNews #INDvsSAT20
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/P6GaHUS5py
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025
Team India reaches Jagannath Temple: इस सीरीज में तीन बड़े खिलाड़ियों की वापसी भी होने जा रही है। गर्दन की चोट से उबर चुके शुभमन गिल टीम में लौटेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह भी फिर से टीम का हिस्सा बनेंगे। बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था और अब वे टी20 फॉर्मेट में वापसी करेंगे। टीम की यह आध्यात्मिक यात्रा सीरीज की शुरुआत को और खास बना देती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






