Team India Pench National Park Safari
Team India Pench National Park Safari: नागपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान की तैयारी के साथ-साथ कुछ सुकून के पल भी बिता रहे हैं। सोमवार सुबह टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह और स्पिनर रवि बिश्नोई सहित अन्य स्टार खिलाड़ी महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क में रोमांचक सफारी का आनंद लेने पहुंचे।
मैदान से दूर, प्रकृति की गोद में क्रिकेट के सितारे
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथियों के साथ जंगल की सैर करते हुए बाघों और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का अनुभव लिया। टीम ने रविवार रात को पेंच स्थित ‘साज इन द रिजॉर्ट’ में रात्रि विश्राम किया। जैसे ही सुबह की पहली किरण के साथ खिलाड़ी जंगल की सफारी पर निकले, उन्होंने खुली जीप में बाघों और अन्य जीव-जंतुओं को देखने के लिए मार्ग तय किया।
फैंस और गाइड्स में बढ़ा उत्साह
जंगल में जैसे ही पर्यटकों और फॉरेस्ट गाइड्स को पता चला कि उनके बीच भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार्स मौजूद हैं, वहां उत्साह का माहौल बन गया। वन्यजीवों को कैमरे में कैद करने आए टूरिस्ट्स खिलाड़ी देखकर रोमांचित हो उठे। सफारी के दौरान और बाद में खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी लगी रही। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर वरुण ठक्कर और रिजॉर्ट के जीएम सौरभ सिंह भी इस सफारी में टीम के साथ मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागपुर के लिए रवाना
करीब साढ़े पांच घंटे जंगल में बिताने के बाद खिलाड़ी सुबह 11:30 बजे सफारी समाप्त कर वापस लौटे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से नागपुर के लिए रवाना किया गया।
टी20 सीरीज से पहले मानसिक तैयारी और टीम बॉन्डिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। विशेषज्ञों के अनुसार, मैदान से दूर पेंच नेशनल पार्क में बिताया गया यह समय खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य और टीम बॉन्डिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फैंस को उम्मीद है कि जंगल की ताजगी और सुकून का अनुभव खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी साफ नजर आएगा।
