Teachers Day 2024 : दुर्ग : राष्ट्रपति शिक्षक पुरकार इस बार दुर्ग जिले के सरकारी मिडिल स्कूल खेदामारा की दिव्यांग शिक्षिका के. शारदा को शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मिलेगा. के. शादा छत्तीसगढ़ की इकलौती शिक्षक हैं जो इस सम्मान के नवाजी जाएगी. के शारदा को 2023 में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार हो चुका है
खेदामारा सरकारी स्कूल की दिव्यांग शिक्षिका के. शारदा का चयन नेशनल जूरी ने तीन वजह से किया है. के. शारदा बता हैं कि उन्होंने पहली से आठवीं तक के बच्चों की गणितीय शिक्षा को विकसित करने के लिए क्यआर वंड वाली गणित पुस्तिका बनाई.
नैतिक कहानियों पर आधारित पुस्तकें लिखी. 15 बुक्स निर्माण किया है. शिक्षिका के. शारदा ने बताया कि एआर टेक्निक का उपयोग शुरू किया. इसमें डिजिटल सामग्री का निर्माण किया और अपना खुद का वेबसाइट बनाई, जिसमें ब्लॉगिंग के साथ-साथ वीडियो भी बच्चे देख कर पढ़ और सीख सकते हैं.
अरगुमेंटेड रीयल्टी बेस्ड टीचिंग, डिजिटल टीएलएम और कम लागत के 100 से अधिक टीएलएम का निर्माण पॉडकास्ट थे टीचिंग, स्टोरीवेवेर पर काम किया. शिक्षिका के. शारदा बताती हैं कि नई शिक्षा नीति के तहत बहुभाषा को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक का निर्माण किया। इन पुस्तकों में नैतिक शिक्षा की कहानी पुस्तक का अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी में अनुवाद साथ ही साथ हल्बी में एक पुस्तक का निर्माण किया
Teachers Day 2024
शिक्षिका शारदा कोविड के दौरान बनी बच्चों की प्रेरणास्रोत शिक्षिका के शारदा बताती हैं कि कोविड काल के दौरान उनकी सोच बदली. ऑनलाइन और मोहल्ला कक्षाओं की शुरुआत की. सीजी स्कूल डॉट इन वेबसाइट पर 270 से अधिक वीडियो अपलोड किया.
Mega Loan Mela : रायपुर में मेगा लोन मेला : प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए सुनहरा अवसर…
जिसमें छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा 200 वीडियो को अप्रूवल प्राप्त हुआ. शिक्षिका के शारदा बताती है कि दुर्ग जिले के स्कूली बच्चों की महाराष्ट्र और गुजरात के स्कूलों से कनेक्टिविटी बनाई. जिससे वे संस्कृति से अवगत हुए. इसी तरह उन राज्यों के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति जानी, जैसे पंथी नृत्य और बथुकम्मा उत्सव आदि राज्य के पीएलसी के लिए तीन बुक बनाएः
शिक्षिका शारदा ने बताया कि राज्य पी.एल. सी के लिए 3 बुक का निर्माण किया. जिसमें खिलौना पुस्तक, भाषा एवं गणितीय कौशल तथा राज्य स्तर पर टीएलएम पुस्तक शामिल है। 33 जिलों के शिक्षकों के बेस्ट टीएलएम को लेकर पुस्तक का निर्माण किया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.