Teacher Suspended
Teacher Suspended : दुर्ग। जिला शिक्षा विभाग ने पाटन विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा में पदस्थ दो शिक्षकों, एलबी प्रफुल्ल साहू और एलबी सीमा शर्मा को गंभीर कदाचार और लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग, आरएल ठाकुर द्वारा जारी आदेश में दोनों शिक्षकों के अनुचित व्यवहार को विद्यालय की छवि और बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया गया है।
Teacher Suspended : बता दें कि जांच में सामने आया कि शिक्षक प्रफुल्ल साहू ने त्रैमासिक परीक्षा ड्यूटी के दौरान एक छात्र से अपना मोबाइल लेकर सेल्फी स्टैंड के साथ वीडियो और फोटो बनवाए। इसके अलावा, उन्होंने प्रार्थना के समय सहकर्मी शिक्षिका श्रुति मिश्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उपहास किया। पढ़ाई के समय हारमोनियम बजाने का उनका कृत्य भी जांच में सिद्ध हुआ, जिसे विभाग ने अत्यंत गंभीर माना। वहीं शिक्षिका सीमा शर्मा, जो मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) की प्रभारी थीं, पर बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन न देने और निर्धारित मेनू का पालन न करने का आरोप है।
Teacher Suspended : इस लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, जो सरकार के कुपोषण कम करने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य के विपरीत है। जांच दल की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों शिक्षकों ने स्टाफ रूम छोड़कर अलग कक्ष में बैठना शुरू कर दिया था, जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित हुआ और स्टाफ के बीच तनाव बढ़ा। यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन दर्शाता है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






