
Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : खबर प्रयागराज जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र के कीडगंज से है! जंहा पर पीड़ित शिक्षक अरधेन्दू शुक्ला का आरोप है की,प्रियांशी मिश्रा एवं रागिनी मिश्रा और उसके परिवार वालों ने पीड़ित शिक्षक को डिनर पर बुलाया!
उसके बाद खाने मे मादक पदार्थ मिला दिया!शिक्षक जब बेहोशी के हालत मे हो गया,तो शिक्षक के पर्स मे रखा चेक गायब कर दिया ! शिक्षक ने पर्स मे रखे चेक मे पहले ही सिग्नेचर किया हुआ था!
इसी बात का फायदा उठाकर प्रियांशी मिश्रा एवं रागिनी मिश्रा ने अपने बैंक खाते मे भुगतान के लिए 45 लाख का चेक लगा दिया!जिसकी जानकारी पीड़ित शिक्षक को हुई तो पीड़ित शिक्षक ने बैंक जाकर तत्काल स्टॉप पैमेंट लगवाया!
Prayagraj News
पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत कीडगंज थाने मे करके मुकदमा तो दर्ज करवा दिया ! लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाई ना होने से शिक्षक छुब्ध है!
पीड़ित शिक्षक को आये दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है ! पीड़ित शिक्षक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है!
Nagari Sihawa : तेंदुआ ने 3 साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार