
Tata Power
Tata Power : नई दिल्ली: देश की अग्रणी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में रिकॉर्ड 752 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं शुरू की हैं। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस उपलब्धि के साथ उसकी कुल उपयोगिता-पैमाने की परिचालन क्षमता बढ़कर 5.6 गीगावाट हो गई है।
Tata Power : पिछली तिमाही से दोगुनी रफ्तार
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में कंपनी ने 354 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शुरू की थीं, जो इस वर्ष की तुलना में लगभग आधी है। यह तेज़ी टाटा पावर की रणनीतिक योजना, एडवांस इंजीनियरिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और मजबूत विक्रेता नेटवर्क के चलते संभव हो पाई है।
Tata Power : उपयोगिता-पैमाने की मजबूती
कंपनी के मुताबिक, 5.6 गीगावाट की वर्तमान परिचालन क्षमता में 4.6 गीगावाट सौर और 1 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है। चालू वित्त वर्ष में टाटा पावर रिन्यूएबल्स का लक्ष्य 1.7 गीगावाट की अपनी स्वयं की उपयोगिता परियोजनाओं के साथ-साथ 1 गीगावाट की तृतीय-पक्ष परियोजनाएं भी निष्पादित करने का है।
Tata Power : भारत के ऊर्जा संक्रमण में अहम योगदान
टाटा पावर की यह वृद्धि सिर्फ कॉर्पोरेट विस्तार नहीं है, बल्कि यह भारत के स्वच्छ ऊर्जा मिशन में सीधा और सार्थक योगदान भी है। कंपनी का मानना है कि उसकी परियोजनाएं राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा, दीर्घकालिक स्थिरता, और पर्यावरणीय संतुलन को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
Tata Power : विविध और व्यापक पोर्टफोलियो
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, जो टाटा समूह का हिस्सा है, का ऊर्जा पोर्टफोलियो 15.7 गीगावाट तक फैला हुआ है। इसमें सौर, पवन, थर्मल, ट्रांसमिशन, वितरण, स्टोरेज समाधान और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। वर्तमान में कंपनी के पास 6.9 गीगावाट की स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन क्षमता है, जो उसकी कुल उत्पादन क्षमता का लगभग 44% है। टाटा पावर ने वर्ष 2045 तक कार्बन तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए यह सार्वजनिक और निजी संस्थाओं के साथ भागीदारी के मॉडल पर कार्य कर रही है।
Tata Power : 12.8 मिलियन उपभोक्ताओं तक पहुंच
देश के विभिन्न हिस्सों में टाटा पावर की पहुंच 12.8 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं तक है। यह उपस्थिति उसे भारत के ऊर्जा क्षेत्र के बदलाव में अग्रणी बनाती है, और इस दिशा में कंपनी ने उल्लेखनीय प्रगति भी की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.