
Swati Maliwal Case
Swati Maliwal Case
Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट केस को लेकर पहली बार एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं 13 मई को CM हाउस गई थी। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बिठाया और कहा कि केजरीवाल मिलने आ रहे हैं।
Swati Maliwal Case : उसी समय बिभव कुमार आए उन्होंने मुझे सात-आठ थप्पड़ जड़े और लातें मारी। मेरे चिल्लाने के बावजूद कोई मदद के लिए नहीं आया। अगर उन्हें मेरी राज्यसभा सीट चाहिए थी, तो वे प्यार से मांगते मैं जान भी दे देती। अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।’
MP Bhopal News : आज 30 से अधिक इलाकों में 5 घंटे होगी बिजली कटौती