
Surguja Crime News : फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश....
सरगुजा : Surguja Crime News : फांसी के फंदे पर झूलती मिली युवती की लाश सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सानिबर्रा में एक युवती की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Surguja Crime News : बुधवार की रात 10:30 बजे मृतिका जानकी टेकाम का घर के बरामदे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला मृतका के नाक से खून बह रहे थे जिससे युवती की हत्या कर फाँसी में लटकाने की आशंका जताई जा रही है
जिस घर पर लास मिली है वह सोमार साय गोड का है बताया जा रहा हैं, मृत युवती वहां तीन महीने पूर्व भाग कर बतौर दूसरी पत्नी बनकर रह रही थी जबकि सोमार साय पहले से शादीशुदा था ।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है विवेचना के बाद ही यह स्पष्ट होगा की हत्या की गई है या फांसी स्वयं से लगाई है