Surguja Crime News : जंगल में आदिवासी लड़की की फांसी के फंदे पर झूलती मिली सड़ी गली लाश….

Surguja Crime News : जंगल में आदिवासी लड़की की फांसी के फंदे पर झूलती मिली सड़ी गली लाश....

गोल्डी गजोरिया

Surguja Crime News : सरगुजा : सरगुजा पुलिस के द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध हर क्षेत्र में करवाई तो की जा रही है।परंतु उदयपुर पुलिस के सुस्त कार्य प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।उदयपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है।

Surguja Crime News : एक आदिवासी लड़की की जंगल में फांसी के फंदे पर झूलती सड़ी गली लाश के मामले में उदयपुर पुलीस के हाथ खाली है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा करने में पुलीस असफल रही। वही इस मामले में कई पहलू सामने आ रहे हैं मृतिका लड़की ब्लैकमेलिंग की शिकार थी। यह मामला क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।

इधर मृतिका लड़की के माता पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लग रहे। यही नहीं उदयपुर पुलिस के द्वारा मामले में संदेहियों से अब तक किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है। शिव भजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सेठ,पंकज सेठ और सरजू यादव उसके घर के पास पहुंचे और शिवभजन से ₹10000 रूपए मांगने लगे

और कहां की तुम्हारी बेटी सरस्वती ने अपने भैया के खाते में ₹10000 डलवाया है। शिव भजन ने कहा कि उसका कोई भी रिश्तेदार बाहर नहीं रहता है। उसकी लड़की क्यू किसी के खाते में पैसा डलाई होगी। आरोप है की डांडगांव सेठ के द्वारा साइकिल मोबाइल सहित लडकी को बंधक बना कर रखे हुए थे।

पैसा के सम्बंध में पूछताछ करने जब शिव भजन की पत्नी और उसकी बड़ी बेटी जा रही थी तो पंकज ,मुकेश ने उन्हें जाने से रोक दिया और लड़की को मोटरसाइकिल से बुलाने की बात कही। परिजनो का कहना है कि मोटरसाइकिल से उतरने के बाद लड़की एकदम से गायब हो गई 6 से 7 लोगों के द्वारा मिलकर उसकी लडकी को ढूंढा गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।

See also  Aligarh Crime News : ट्यूशन पढ़ाने गए किशोर की गला रेत कर हत्या

लड़की के नहीं मिलने पर उसने उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही जिस पर पंकज सेठ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की विनती करने लगा इसके बाद शिव भजन अपनी लड़की को ढूंढता रहा। पंकज द्वारा सायकल और मोबाईल लाने शिव भजन से कहा उसका बड़ा लड़का डांडगॉव साइकिल और मोबाइल ले कर आया।

2 दिनों तक लड़की नहीं मिली 16 मार्च को शिव भजन ने उदयपुर थाना में सरस्वती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और 18 मार्च को जंगल में फांसी के फंदे पर झूलती हुई सड़ी गली सरस्वती की लाश मिली।

सरस्वती की लाश मिलने के बाद परिवारवाले सन रह गए। उदयपुर पुलिस घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी ।20 दिन भी जाने के बाद भी उदयपुर पुलिस जांच अधूरी है। इधर परिवार वालो ने हत्या के आशंका जताई है। अब देखना होगा कि उदयपुर पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है।

“”””इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे। जो आज भी अनसुलझे है। पीयूष गोयल जब ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन नहीं करता तो क्या जान पहचान के कारण ही मृतीका के भैया के खाते में अपने खाते से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया।

जब पीयूष गोयल ने खाते में पैसा डाला तो पंकज और मुकेश सेठ मृतिका सरस्वती के घर पैसा मांगने क्यू पहुंचे। फिर उन्होंने शिव भजन को रिपोर्ट दर्ज कराने से क्यों मना किया। ऐसे कई सवाल है जो इस मामले से जुड़े हैं। कहीं ना कहीं पुलिस के सुस्त कार्य प्रणाली के कारण इस मामले में अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

See also  Raipur Breaking : घर के बाहर खेल रहा 13 साल का नाबालिक बच्चा हुआ गायब

इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक श्री दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डांडगांव के सेठ पियूष गोयल के के खाते से ₹10000 लड़की के द्वारा ट्रांसफर कराया गया था। खाता और फोन डिटेल खंगाली जा रही है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: