Surajpur Breaking : जंगली हाथी ने गिराई घर की दीवार, 7 माह की बच्ची की दबकर मौत
सूरजपुर: Surajpur Breaking : रमकोला थाना क्षेत्र : देर रात अरचोका गांव में जंगली हाथी ने मिट्टी से बने एक घर की दीवार गिरा दी। इस हादसे में घर के भीतर खाट पर सो रही 7 माह की बच्ची की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई।
Surajpur Breaking : घटना के दौरान बच्ची की मां घायल हो गई, जबकि अन्य परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने रात के समय घर पर हमला कर दीवार गिरा दी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
इस क्षेत्र में जंगली हाथियों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय बन गई हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के हमले रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।






