
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी: 9 महीने बाद ISS से रवाना हुआ ड्रैगन कैप्सूल, जानिए कहां होगी लैंडिंग...
नई दिल्ली: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से धरती की ओर रवाना हो चुका है। भारतीय समयानुसार, यह कैप्सूल बुधवार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर उतरेगा। आईएसएस से यह यान मंगलवार सुबह अलग हुआ था और लगभग 17 घंटे की यात्रा के बाद पृथ्वी पर पहुंचेगा। इस कैप्सूल में नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी सवार हैं।
9 महीने बाद घर वापसी
सुनीता और बुच ने अपनी यह अंतरिक्ष यात्रा 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर यान से शुरू की थी। यह मिशन सिर्फ 10 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते स्टारलाइनर के लौटने में देरी होती गई और दोनों को 9 महीने तक आईएसएस पर रहना पड़ा। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए नासा ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को भेजा। नासा के स्टीव स्टिच ने कहा,
“दोनों ने कठिन परिस्थितियों में शानदार काम किया, और हम उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
हाल ही में क्रू-10 के चार नए अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे, जिन्होंने सुनीता और बुच से मिशन की जानकारी ली।
9 महीने में कितना मिला भत्ता?
नासा की सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम नहीं मिलता। उन्हें नियमित वेतन के साथ प्रतिदिन करीब 4 डॉलर (347 रुपये) का भत्ता दिया जाता है। इस हिसाब से, सुनीता और बुच को 9 महीने में लगभग 1,148 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा। इनके रहने और खाने का खर्च नासा उठाता है।
सुनीता ने जताया आभार
सुनीता ने इस सफल मिशन के लिए स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया। एक वीडियो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,
“हम जल्द वापस आ रहे हैं, मेरे बिना कोई योजना मत बनाना।”
वहीं, बुच ने भी मस्क और ट्रंप की प्रशंसा की।
यह यात्रा सुनीता विलियम्स के करियर का तीसरा अंतरिक्ष मिशन है, और उनकी वापसी के साथ यह मिशन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीम?
नासा इस वापसी मिशन का सीधा प्रसारण करेगा, जिसे आप इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं:
- नासा+ (NASA TV) और plus.nasa.gov पर मुफ्त में।
- नासा के YouTube, Facebook, X (Twitter) और Twitch जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर।
- इसके अलावा, Roku, Hulu, Direct TV, Dish Network, Google Fiber, Amazon Fire TV और Apple TV जैसे थर्ड-पार्टी सर्विसेज पर भी इसे देखा जा सकता है, लेकिन इनके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है।
सुनीता और बुच की ऐतिहासिक वापसी को देखने के लिए दुनियाभर के लोग उत्साहित हैं।