
Sukma News : माँ दुर्गा के कलश स्थापना के लिए 2 किलोमीटर पैदल से माताओं,बालिकाओं ने लाया जल,विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुरू हुई मूर्ति स्थापन
Sukma News : सुकमा : छिंदगढ़ में सार्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा स्थापन की जा रही है,पिछले 33 वर्षों से गाँव के लोगों के द्वारा विधिविधान से दुर्गा पूजा किया जा रहा है
पूरे सुकमा जिले में छिंदगढ़ के दुर्गा पूजा की चर्चा बनी होती है,जिले भर के लोगों के लिए यह काफी लुभावना,और दर्शनीय बना होता है
रोजाना काफी संख्या में आस पास के ग्रामीणों सहित जिला मुख्यालय से भी भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते है,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मूर्ति स्थापन का कार्यक्रम किया गया
Sukma News
सबसे पहले माता के कलश स्थापन के लिए माताओं,और बालिकाओं ने दुर्गा पंडाल से लगभग 2 किलोमीटर दूर नंगे पैर पैदल चल कर जल लाया जिसके बाद माता के पंडाल में मूर्ति स्थापन की पूजा अर्चना का शुभारंभ हुआ
Bareilly : फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 महिलाओं की मौत 4 गंभीर….
कड़ी धूप में भक्तों के द्वारा इस प्रकार की श्रद्धा भक्ति भी लोगों को काफी प्रभावित करती है,जंहा महिलाएं गाँव मे माता की पूजा के लिए कड़ी धूप में जल एकत्रित करती है
सैकड़ो की संख्या में माताओं बहनों के साथ समिति के सदस्य एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे,इस प्रकार नवरात्र के प्रथम दिवस पर आज छिंदगढ़ में दुर्गा पंडाल में मूर्ति स्थापन की गई,