रायपुर महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में अजब-गजब मामला
रायपुर : रायपुर महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में गजब का मामला एक साल से एक कर्मचारी 2 विभागों से उठा रहा था सैलरी NGO और जिला चाइल्ड हेल्पलाइन में एक ही समय में कार्य कर रहा थी कर्मचारी दोनों संस्थानों से कर्मचारी पूनम पाल ने लिया वेतन जानकारी होने के बाद भी विभाग ने कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति कर्मचारी पूनम पाल को पत्र जारी कर विभाग ने पूछताछ के लिए बुलाया NGO से पहले विभाग को मिली जानकारी फिर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
रायपुर में महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कर्मचारी पूनम पाल एक ही समय में दो विभागों से वेतन ले रही थी। यह मामला तब उजागर हुआ जब यह जानकारी मिली कि पूनम पाल NGO और जिला चाइल्ड हेल्पलाइन दोनों जगह कार्यरत थीं। महिला बाल विकास विभाग ने इस मामले की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर
केवल खानापूर्ति की। विभाग ने पूनम पाल को एक पत्र जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन यह सवाल उठता है कि जब NGO से पहले ही जानकारी मिल गई थी, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस मामले में विभाग की लापरवाही और कार्रवाई की कमी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न होता है।
