Starlink
Starlink: मुंबई: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink इस हफ्ते भारत में अपने नेटवर्क की सुरक्षा और इंटरसेप्शन क्षमता का डेमो देने जा रही है। यह प्रदर्शन 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में होगा, जिसे भारत में Starlink सर्विस लॉन्च से पहले का अहम कदम माना जा रहा है। इस दौरान कंपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) को दिखाएगी कि उसका सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क भारत के सुरक्षा नियमों का पालन कैसे करता है।
Starlink: SpaceX ने मुंबई में तीन ग्राउंड स्टेशन तैयार किए हैं जो देश में Starlink के हब के रूप में काम करेंगे। साथ ही चेन्नई और नोएडा में भी गेटवे स्टेशन की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर 9-10 गेटवे तक करने की योजना बना रही है।
Starlink: Starlink को हाल ही में IN-SPACe और DoT से मंजूरी मिली है। इसके तहत कंपनी को सुरक्षा डेमो के लिए अस्थायी स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है। भारत सरकार ने 2024 में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के लिए सख्त सुरक्षा मानक लागू किए थे, जिनमें सभी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा रूटिंग सिस्टम का भारत में स्थित होना अनिवार्य है।
Starlink: रिपोर्ट्स के मुताबिक, Starlink की सेवा की शुरुआती लागत करीब ₹30,000 होगी और मासिक शुल्क लगभग ₹3,300 रहेगा। कंपनी 25 Mbps से 225 Mbps तक की स्पीड देने की योजना बना रही है। Starlink का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण और दुर्गम इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अब तक फाइबर नेटवर्क नहीं पहुंच सका।






