
एशियन न्यूज़ की खास पहल, जनता की समस्या के लिए खुला मंच.....
रायपुर : एशियन हल्ला बोल लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 का हाल एशियन न्यूज़ की खास पहल,,, जनता की समस्या के लिए खुला मंच,,, एशियन हल्ला बोल, वार्ड वार्ड शोर, किसमें कितना जोर,,, देखिए कितने दावे हुए पूरे कितने अधूरे
जनता ने रखी खुलकर अपनी समस्या,,,घर का पट्टा, , प्रधानमंत्री आवास योजना,,,महतारी वंदन के फार्म और पैसों के लिए दफ्तरों के चक्कर जैसी प्रमुख समस्याएं,,,वार्ड में सड़कों में खोदे गए गड्ढे, अमृत मिशन नल जल योजना के लिए खुलकर बोली जनता,
गार्डन के लिए अलॉट जमीन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा प्रमुख समस्या,,,,जनप्रतिनिधियों के अपने दावे,,, लगातार हो रहे हैं विकास कार्य,,,रायपुर नगर निगम के सामने कई बार जनप्रतिनिधि कर चुके हैं धरना प्रदर्शन, कांग्रेस से कामरान अंसारी है पार्षद
पूर्व में बीजेपी से योगेंद्र वर्मा रहे हैं पार्षद,,,मैदान पर इस बार तमाम दावेदार लेकिन समस्या हजार,,,क्राइम की घटनाओं को लेकर सुनिए जनता की बात,,पार्षद का दावा, लगातार अपने स्तर पर किए जा रहे हैं काम,,,अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से नहीं मिल रहा है सहयोग,,,दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने किया अपने-अपने स्तर पर काम