साउथ के मशहूर निर्माता के पी चौधरी ने की आत्महत्या... जानें कारण
मुंबई: KP Choudhary Suicide: साउथ के प्रसिद्ध निर्माता के पी चौधरी ने गोवा में आत्महत्या कर ली है। वे काफी समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और अपनी पर्सनल लाइफ में डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, के पी चौधरी पहले से ही पैसों की मुश्किलों में थे और ड्रग्स मामले में जेल जाने के बाद उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। उनका शव गोवा के सिओलेम इलाके के एक किराए के मकान में लटका हुआ पाया गया। वे 44 साल के थे।
2023 में उन्हें हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि वे टॉलीवुड और कॉलीवुड में ड्रग्स का कारोबार करते थे। भारी कर्जे में डूबे हुए के पी चौधरी कोरोना काल के दौरान ड्रग्स के कारोबार में शामिल हो गए थे, ताकि वे अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकें। उन्होंने गोवा में “OHM” नामक एक पब खोला था, जहां वे क्लाइंट्स के साथ ड्रग्स की डीलिंग करते थे और नामी सेलिब्रिटीज को ड्रग्स पहुंचाते थे।
KP Choudhary Suicide: के पी चौधरी ने अपनी फिल्म “काबली” के जरिए काफी पहचान बनाई थी। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के लीड रोल में थी और इसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था, और इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। काबली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।

2 thoughts on “KP Choudhary Suicide: साउथ के मशहूर निर्माता के पी चौधरी ने की आत्महत्या… जानें कारण”