https://youtu.be/OIuD87uDZYI?si=fKVwR212qsd8nT6U
Social Issue
रायपुर। भारत विविधताओं का देश है जहां विभिन्न धर्म और जाति के लोग रहते हैं इस देश की खूबसूरती यह भी है कि यहां अलग-अलग धर्म और समाज के लोग अपने तरीके से तीज त्यौहार मनाते हैं लेकिन मौजूदा दौर में कई बदलाव भी देखने को मिल रहा है। मानव सभ्यता में धर्म का अस्तित्व सबसे स्थायी सामाजिक घटनाओं में से एक है जो समाजशास्त्रीय विश्लेषण को प्रेरित करता है, यह दैनिक सामाजिक जीवन के ताने-बाने से जुड़ा हुआ है। धर्म समाज में स्थिरता लाने वाला प्रभाव डालता है, फिर भी इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने और मानवता के खिलाफ अपराध करने के लिए भी किया जाता है। एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा कि एशियन न्यूज के खास कार्यक्रम संतुलन का समीकरण में “धर्म और समाज का अंतर संबंध” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें यह जानने का प्रयास किया गया कि इस दौर में धर्म और समाज के बीच क्या अंतर संबंध हैं इस विषय पर बात रखने के लिए देश भर के नामचीन हस्तियां शामिल हुए। जिसमें कथाकार भालचन्द्र जोशी, दिल्ली, कथाकार आनंद हर्षल, रायपुर, आलोचक जयशंकर नागपुर, आलोचक जयप्रकाश, दुर्ग और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी, डॉ योगेंद्र चौबे शामिल हुए और प्रमुखता से अपनी बात रखे।
Social Issue
आलोचक जयप्रकाश ने कहा कि सनातन एक शब्द के रूप में जिस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है मुझे लगता है कि सनातन का जो मूल संदर्भ है उससे अलग करके एक राजनीतिक विचार के अनुकूल बनाकर उसे पेश किया जा रहा है दूसरी बात यह है कि हिंदू चेतना और सनातन चेतना दोनों को एक मानकर तमाम बातें कही जा रही है अगर हम इसकी बुनियाद में जाते हैं तो मैं समझता हूं कि धर्म और समाज के बीच जो रिश्ता बनता है उसे रिश्ते के ही बुनियाद में हमको जाना पड़ेगा और इसको समझने के लिए जो सभ्यता के मानवीय चेतना रही है उसके विकास को जो समझ लें तो सनातन के मूल अर्थ है उसको समझ सकेंगे।
Social Issue
आनंद हर्षुल ने कहा कि मैं यह समझता हूं कि धर्म को समाज के अंदर इस तरह से उपस्थित होना चाहिए कि जैसे कि वह आदिवासियों के समाज में उपस्थित है आदिवासियों का धर्म इस तरीके से आता है कि उससे पहले प्रकृति आती है तो हमारे यहां भी धर्म का समाज में ऐसा ही उपस्थित होना चाहिए कि वह सभी के लिए सामान्य हो किसी के लिए दुर्भावना या किसी के लिए तिरस्कार ना रहे। तब जाकर समाज में शांति अमन चैन कायम होगा और लोग आपस में एक दूसरे के सहयोग भी करेंगे।
समाजसेवी सोम गोस्वामी ने कहा कि भारत का समाज हो या दुनिया का कोई भी समाज धर्म समाज को संचालित और नियंत्रित करता हो। आज उसकी स्थिति वैसी नहीं है आज राजनीति धर्म और समाज को संचालित और नियंत्रित करता है। लेकिन आज जो धर्म का स्वरूप है वह बिल्कुल बदल चुका है समाज का जैसे-जैसे विकास होता है सारे मूल्य सारे आदर्श और सारी मान्यताएं बदलता है आज जिस तरीके से राजनीतिक लोग धर्म की बात करते हैं वह सिर्फ अपनी राजनीतिक लाभ के लिए करते हैं
Social Issue
मानवीय तत्वों और मूल्यों को बचाना है जरूरी
कथाकार एवं आलोचक जयशंकर ने कहा कि मैं यह सोचता हूं कि धर्म और समाज बदलते हुए संदर्भ में पुनर परिभाषा की मांग करते हैं क्योंकि यह दोनों ही शब्द पिछले 20 से 25 वर्षों की राजनीतिक में यह दोनों ही शब्द अपनी मूल शब्द से भटकाव में गए हैं और आज से 20 वर्ष पहले जो इन दोनों शब्दों का समाज में जगह थी उसमें बदलाव आए हैं। वहीं इन दोनों ही विषयों पर उन लोगों ने ज्यादा बोलना सोचना समझना शुरू किया है जो इन दोनों ही चीजों को कम जानते हैं और यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। कम से कम भारतीय समाज के परंपरा में यह बात बहुत ही विचलित करने वाली है कि जिन चीजों को बचाया जाना चाहिए था जिन मानवीय तत्वों और जिन मानवीय मूल्यों को बचाना जाना चाहिए था उनको बचाने वाले ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो इस समाज को और धर्म को बहुत अच्छे तरीके से नहीं जानते हैं।
Social Issue
धर्म को हटियार और उपकरण की तौर पर हो रहा इस्तेमाल
भालचंद्र जोशी ने कहा कि समाज में बदलाव की प्रक्रिया बहुत पहले से शुरू हो गई थी उन्होंने तुलसी दास का जिक्र करते हुए कहा कि रामचरित्र मानस के जनक तुलसीदास को रामचरित्र मानस लिखने की जरूरत क्यों पड़ी, क्योंकि उन्हें लगा कि इस समय सबसे ज्यादा बुरी हालत में है। उस समय मुगलों, सत्ता और शासन का दमन था। लोग इतना ज्यादा एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते थे तब तुलसी को लगा कि लोगों को एक चीज बचा सकती है वह है धर्म क्योंकि धर्म पहले से मौजूद था लेकिन उन्होंने एक तरीके से फिर से पुनर्स्थापना की। उन्होंने रामायण को फिर से लिखा। उसका इस तरह से पुनर्लेखन किया की राम चंद्र जी को मर्यादा पुरुषोत्तम जैसा उनका स्वरूप गढ़ा। उन्होंने रामचरित्र मानस में धर्म का इतना ज्यादा विस्तार दिया कि लोगों को लगा की धर्म को छोड़कर गलती कर रहे हैं। और फिर से लोग धर्म की ओर मुड़े। लेकिन आज हम देख रहे हैं कि धर्म को हथियार और उपकरण की तरह सत्ता इस्तेमाल कर रही है चाहे सत्ता किसी की भी हो सभी ने अपने तरीके से धर्म का इस्तेमाल किया है। क्योंकि सत्ता को लगता है कि जनमानस को प्रभावित करने के लिए धर्म से बड़ा माध्यम या जरिया नहीं है।
Social Issue
धर्म और सांप्रदायिकता के बीच अंतर का समझना होगा
रामकुमार तिवारी ने कहा कि जैसा की जयशंकर ने कहा 5 हजार वर्षों से धर्म और समाज का रूप लिया है तो हमको सबसे पहले देखना पड़ेगा कि हमारे यहां जो धर्म का स्वरूप रहा है वह अन्य देश से भिन्न रहा है क्योंकि उसने एक ऐसे समावेशी संस्कृति का जन्म दिया था जिसमें हम इतने विविधताओं को इतने सदियों तक जी सके। इसके लिए लंबा समय लगा होगा ये कोई हवा में तो हो नहीं गया। बाद में तो हम सांप्रदायिक और धर्म दोनों को पर्याय समझने लगे। लेकिन धार्मिक व्यक्ति होना और सांप्रदायिक व्यक्ति होने में बहुत बड़ा फर्क है इसे सभी को समझना होगा। तभी जाकर देश में फिर से अमन और खुशहाली का वातावरण बन पाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.