Smriti Mandhana-Palash Muchhal
Smriti Mandhana-Palash Muchhal: मुंबई: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले पलाश ने बेहद रोमांटिक अंदाज में स्मृति को प्रपोज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: वर्ल्ड कप वेन्यू में किया फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़
पलाश मुच्छल ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति मंधाना को खास सरप्राइज दिया। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह स्मृति को आंखों पर पट्टी बांधकर स्टेडियम के बीच लाते हैं। जैसे ही पलाश पट्टी हटाते हैं, वह घुटनों के बल बैठकर स्मृति को फूलों का गुलदस्ता और रिंग देते हुए प्रपोज करते हैं। अचानक हुए इस सरप्राइज से स्मृति खुश होकर हैरान रह जाती हैं।
View this post on Instagram
Smriti Mandhana-Palash Muchhal: कपल ने बदली रिंग, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आगे दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाते दिखते हैं। रिंग एक्सचेंज के बाद पलाश और स्मृति एक-दूसरे को गले लगाते हैं। दोनों अपनी मंगनी की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करते नज़र आए। फैंस और सेलेब्रिटीज इस प्यारे मोमेंट पर लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: इस दिन बजेगी शहनाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होगी। शादी के निमंत्रण कार्ड इंदौर स्थित परिवार के रिश्तेदारों को भेजे जा चुके हैं। विवाह और उसके बाद की रिसेप्शन पार्टी सांगली में ही होने की संभावना है। हालांकि, शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की जा सकती है, जिसमें फिल्म और क्रिकेट जगत की कई हस्तियाँ शामिल होंगी।
