
डोंगरगढ़ : माँ बम्लेश्वरी देवी जी के पावन नगरी में 6 दिवसीय एडवेन्चर फार अड्ल्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश 17 राज्यो के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,दक्षिण पूर्व रेलवे, केरला,कर्नाटका,दमन दीप, गुजरात,राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट,सदन रेलवे,मध्यप्रदेश, दिल्ली स्टेट,वेस्ट बंगाल, वेस्टन रेलवे,उत्तर प्रदेश, डीएनएच, प्रतिनिधि मंडल शामिल हहोंगे कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप के राषटीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के दारा उद्घाटन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप से जुड़े लोग शामिल थे
वीओ- छत्तीसगढ़ राज्य के डोंगरगढ़ में इस तरह का आयोजन होना गौरव की बात है क्योंकि इस कार्यक्रम के भारत देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहा बता दे कि स्काउट गाइड फैलोशिप के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमे 17 राज्यो से लोग पहुचे है 5 दिवसीय शिविर में 17 राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेने रहे हैं उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राषटीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि फेलोशिप संथा किसी से लेने वाली संस्था नही है बल्कि देने वाली संस्था है इस संस्था के बैनर तले समाज सेवा के क्षेत्र में हम सभी लोग मिलजुलकर कर काम करते है कार्यक्रम में एम मिकी साउथ कोरिया से वर्किंग प्रसिडेंट भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि यह संथा अड्ल्स लोगो की संथा है जो देश मे समाज सेवा करते है और लोगो को प्रेरित भी करते है मधु कालिया दिल्ली ,सीमा राठी जयपुर से,इसके अलावा फेलोशिप से जुड़े लोग शामिल थे