
Singhania Buildcon
रायपुर। प्रदेश में रियल इस्टेट में अग्रणी संस्थान सिंघानिया बिल्डकान के प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क और हर्षित गोल्डसिटी में त्योहारी स्पेशल रथ यात्रा आफर में किफायती दरों में प्रीमियम प्लास्ट्स, लग्जरियस घर और फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका पेश किया जा रहा है। यहां किफायती दरों में आप अपने सपनों का घर खरीद सकते है।
हर्षित लैंडमार्क के डी, ई ,एफ और जी ब्लाक में लगभग 400 से ज्यादा परिवार निवास करते है। हर्षित लैंडमार्क 750 फ्लैट का विशाल प्रोजेक्ट है, इसमें बजट फ्लैट्स से लेकर शानदार लग्जरियस फ्लैट भी हैं। राजधानी रायपुर के देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स के पास तैयार हर्षित लैंडमार्क आपके लिए फायदे का सौदा बनने जा रहा है।
Singhania Buildcon
एम्स के करीब लग्जरियस अपार्टमेंट हर्षित लैंडमार्क में घर खरीदने का मौका
शहर में सबसे लग्जरियस अपार्टमेंट में शामिल हर्षित लैंडमार्क के जी टावर्स में सभी प्रकार के कमर्शियल प्रापर्टी हैं। भूतल एवं प्रथम तल पर बहुत ही शानदार और बुटिक दुकानें उपलब्ध हैं और द्वितीय तल पर आफिस स्पेस उपलब्ध है। इसके अलाव एजूकेशन हब, मॉल्स और मेट्रो सिटी की सभी सुवधिाएं मात्र 15 मिनट की दूरी पर स्थित हैं।
इसके हर्षित लैंडमार्क कालोनी में ओपन गार्डन, सीसीटीवी कैमरा, जिम, पूजा स्थल एवं बच्चों के खेलने के लिए किड जोन के साथ कालोनी की सुरक्षा के लिए मजबूत बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। हर्षित लैंडमार्क में पर्यावरण मानकों के अनुरूप में हरियाली वाले प्लांट आपको यहां लक्जरी मैट्रो लाइफ का अहसास कराएंगे।
Singhania Buildcon
हर्षित गोल्डसिटी में पूरा होगा रायपुर में आपका अपना घर होने का सपना
सिंघानिया बिल्डकान के हर्षित गोल्डसिटी में ग्राहकों के लिए 600 से 1700 स्क्वायर फिट के पूर्ण विकसित प्लास्ट किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। इस प्रीमियम रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट में आपके लिए स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हाल, जिम, इंडोर गेम्स और पर्यावरण के मानकों के अनुरूप गार्डन की सुविधा मिलेगी जो आपके परिवार को मेट्रोसिटी का अहसास कराएगी।
हर्षित गोल्डसिटी में प्लाट बुक कराने वाले ग्राहकों को सभी सुविधाएं इस प्रोजेक्ट के करीब ही मिल जाएगी। हर्षित गोल्डसिटी के करीब एनएच गोयल इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एमजीएम आई हास्पिटल स्थित हैं। जो राजधानी रायपुर में घर खरीदने वालों के लिए हर्षित गोल्डसिटी को और भी खास बना देता है। इसके अलावा यहां बुकिंग करने वालों को पास ही में स्थित अंबूजा मॉल की सुविधा मिलेगी जहां आप हॉलीडे विकेंड पर अपने परिवार के खरीदारी कर सकते हैं।
Singhania Buildcon
तो फिर देर किस बात की …आज ही हर्षित लैंडमार्क और हर्षित गोल्ड सिटी में अपने लिए लग्जरियस फ्लैट्स और प्लाट्स बुक कराएं और पाएं सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के रथ यात्रा आफर की स्पेशल ऑफर का लाभ।
हर्षित लैंडमार्क और हर्षित गोल्ड सिटी में बुकिंग कराने के लिए ज्यादा जानकारी लेने हमारे हेड आफिस में आएं और स्पेशल आफर का फायदा उठाएं।
पता:.
सिंघानिया बिल्डकॉन
महोबा बाजार हीरापुर चौक, श्याम चैंबर्स
मोबाइल नंबर.9827321321
या विजिट करे :- https://singhaniabuildcon.com/properties