
Siddharthnagar Crime News
Siddharthnagar Crime News : सिद्धार्थनगर :सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता और पुत्र ने मिलकर 28 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी।
घटना डुमरियागंज थानाक्षेत्र के मेहंदी हरदो गाँव की है। घटना की वजह मामूली विवाद बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी मृतका अर्चना की बहन नेहा के अनुसार मामूली विवाद को लेकर पहले उसके भाई लवकुश ने आज सुबह 7 बजे
उसकी बहन को अर्चना को मारना पीटना शुरू किया उसके बाद मौके पर मौजूद उसके पिता सुखराम ने उसके भाई के साथ मिलकर हथौड़ी डंडे और ईंट से मार कर उसकी बहन को बुरी तरह जख्मी कर दिया। मृतका की बहन ने
बताया कि उसने अपनी बहन अर्चना को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसके पिता और भाई अर्चना को उसे वक्त तक मारते रहे जब तक कि उन्हें उसके मरने का यकीन नहीं हो गया। अर्चना की मौत का यकीन होने के बाद
Siddharthnagar Crime News
उसके पिता सुखराम और भाई लवकुश मौके से फरार हो गए। मृतुका की बहन ने सोनू सिंह नाम के एक व्यक्ति पर उसके भाई बाप को चढ़ा कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। आपको बताते चले की घरेलू विवाद को लेकर मृतक
अर्चना अपनी बहन छोटे भाई और मां के साथ इस घर में 2 साल से अलग रहती थी आए दिन इन के बीच घरेलू मामलों को लेकर विवाद चलता रहता था आज सुबह यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया और और आप और बेटे ने मिलकर अर्चना की निर्माता से हत्या कर दी।
Balrampur News : बेरहमी से पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल
इस मामले में सीओ अपराध शाखा सुजीत कुमार राय ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेहंदी हरदो गांव में मैं एक युवती के पीट-पीट कर हत्या किए
जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.