
Sickle Cell Program
Sickle Cell Program
Sickle Cell Program : रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के मेडिकल कॉलेज के आडोटोरियम मे सिकल सेल कार्यक्रम मे शामिल हुए …इस दौरान सीएम साय ने कहा कि सिकलसेल की जाँच और परीक्षण आवश्यक रूप से कराए …
Chhattisgarh Breaking News : मितानिनों के लिए स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा….
Sickle Cell Program : सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम के लिए जागरूक होना आवश्यक है … विवाह के पूर्व सभी महिला और पुरुष को सिकलसेल की जाँच कराए …दोनों सिकलसेल पीड़ित महिला पुरुष का विवाह नहीं कराए तभी बचा जा सकेगा …
प्रदेश के आदिवासी समुदाय के लोगों को सिकलसेल एनीमिया से बचाने के लिए सिकलसेल जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है….
विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सिकलसेल रोग से पीड़ित राज्य के आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास,
Sickle Cell Program
आश्रमों तथा अन्य विद्यालयों में सिकलसेल रक्त परीक्षण अवश्य कराए … मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर राज्य में सिकलसेल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस रोग से पीड़ित मरीजों जागरूक कर 2047 तक इस बीमारी को प्रदेश
Chhattisgarh Latest News : CMO ने फोन नहीं उठाया, तो कॉल कर की गालियों की बौछार… ऑडियो वायरल
से समाप्त करना है ….छत्तीसगढ़ राज्य के 33 जिलों के लक्षित 1 करोड़ 77 लाख 69 हजार 535 सिकल सेल स्क्रीनिंग के विरूद्ध कुल 1 करोड़ 11 लाख 06 हजार 561 स्क्रीनिंग कर लिया गया है … इस परीक्षण में 1 करोड़ 06 लाख 24 हजार 245 स्क्रीनिंग निगेटिव पाए गए है।
स्क्रीनिंग में 2 लाख 90 हजार 663 वाहक पाये गये हैं तथा 22 हजार 672 बीमारी प्राप्त हुई… प्रधानमंत्री भी इस बीमारी के प्रति गंभीर है और 2047 तक इस बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य है .
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.