SI Thar Crushed Four People: सीहोर। इंदौर-भोपाल हाईवे पर बिलकिसगंज जोड़ के पास तेज रफ्तार बेकाबू थार कार ने चार लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में रातीबड़, भोपाल निवासी किसान विजय राजोरिया (46) की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि उनके छोटे भाई हिरदेश राजोरिया (40), जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भोपाल के नर्मदा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
SI Thar Crushed Four People: हादसे में दो कंबल विक्रेता भी चपेट में आ गए। उज्जैन निवासी वकील (28) और लखन (16) को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बेहद तेज थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग कई फीट दूर जा गिरे।

SI Thar Crushed Four People: पुलिस जांच में सामने आया है कि थार वाहन आष्टा थाने में पदस्थ महिला सब-इंस्पेक्टर किरण सिंह राजपूत चला रही थीं। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। मामले में गैर इरादतन हत्या की धाराएं जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
SI Thar Crushed Four People: सीहोर पुलिस ने प्रथम दृष्टया लापरवाही और गंभीर कदाचार मानते हुए महिला एसआई किरण राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच कर दिया है। नगर पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच उनके स्तर पर की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






