
Shyam Bihari Jaiswal statement
Shyam Bihari Jaiswal statement :रायपुर : प्रदेश मे अन्धविश्वांस इस कदर फैला है कि जादू टोना के शक मे पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है … पहला मामला बालौदाबाजार की है
जहाँ एक ही परिवार के चार लोगो की टोनही बता कर हत्या कर दी तो दूसरी घटना सुकमा का है जहाँ गाव वालो ने एक परिवार को ही जादू टोना के शक मे मौत की नींद सुला दी…
मामले मे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में जादू टोना पर विश्वास करने वाले लोग हैं , जो चिंता के विषय है,इस प्रकार की घटना आती है उसे पर सरकार सख्त है
केवल सरकार और कानून के भरोसे इस प्रकार की घटनाओं को पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता,जब तक इसके लिए जाग रुकता नहीं आएगी लोगों में अवेयरनेस नहीं आएगी
Shyam Bihari Jaiswal statement
सभी का दायित्व के नीचे तक के तक इस प्रकार के अंधविश्वास को जादू टोना को मानते हैं ,उन पर जागरूकता लाना चाहिए,सरकार अपनी ओर से हेल्थ की क्षेत्र में पहल करते हुए
स्वास्थ्य सुविधाओं को निचे तक ले जाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं ,जिनका जादू टोना या अंधविश्वास के माध्यम से झाड़-फुन्क् के माध्यम से कहीं कोई इलाज न करना पड़े ,विष्णु देव सरकार में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच दुरस्थ अंचलो तक अंतिम घरों तक होगी,
सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर कहा
डॉक्टर ड्यूटी परेड के बाद प्रैक्टिस कर सकते हैं ,जो डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं नॉन प्रैक्टिस अलाउंस है उनको नहीं मिलते ,ड्यूटी परेड के बाद अलग से प्रेक्टिस नहीं करते उन्हें सरकार नॉन प्रेक्टिस अनाउंस देती है
यदि ऐसे डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस या प्रेक्टिस नहीं करने की शर्त पर प्रैक्टिस ले रहे हैं ,प्रैक्टिस करते हैं तो उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी,ड्यूटी छोड़कर कोई प्रेक्टिस करते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी
Accident News : अजमेर दरगाह से दर्शन कर लौट रहे बोलेरो, हुआ हादसे का शिकार…2 की मौत 6 लोग घायल
दक्षिण विधानसभा को लेकर कांग्रेस की बैठक और बीजेपी की तैयारी पर कहां
हमारी तैयारी तो सदैव रहती है हमारा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है, हमारी संरचना बूथ स्तर तक मजबूत है , बीजेपी की बूथ प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है ,कांग्रेस का अंतरूनी मामला है बैठक करते हैं
बैठक करें करना चाहिए , पहले भी खूब बैठक की हुई है रिजल्ट आपके सामने है,बैठक करें उनके आंतरिक विषय है ,लेकिन हम संगठन की रचनात्मकता के आधार पर बैठक करते हैं
एक साथ निकाय चुनाव को लेकर कहा
मुख्यमंत्री का विषय है कि चुनाव एक साथ करते हैं या अलग-अलग करते हैं ,यदि एक साथ होता है तो हमारी तैयारी दोनों स्थिति में किस स्थिति में होना होगा भाजपा पूरी ताकत से लड़ेगी ,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.