
Shraddha Paksha 2024 : सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष इस बार 15 दिनों में होंगे पूर्ण
Shraddha Paksha 2024 : उज्जैन : तिथि घटने के कारण सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष इस बार 15 दिनों में पूर्ण होगें। श्राद्ध पक्ष चतुर्दशी तिथि पर धार्मिक नगरी उज्जैन में देशभर से श्रद्धालु गया कोठा और सिद्धवट घाट पर पहुंचे।
श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर गयाकोठा तीर्थ और सिद्धवट के घाट पर पूर्वजों की आत्म शांति तर्पण और श्राद्ध कर्म सहित दूध अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की एक किमी से अधिक लम्बी लाइन लग गई।
अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चूका था। कई लोग शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद पूजन कर्म के लिए घाटों पर पहुंचे थे। अंकपात स्थित गयाकोठा का महत्व बिहार के गया के समान माना गया है।
Shraddha Paksha 2024
यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सप्त ऋषि मंदिर में दूध अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की एक किमी लम्बी कतार लगी रही तो वही यही हाल सिद्धवट घाट पर भी देखने को मिला।
यहां पर हजारों लोगों ने पूर्वजों की आत्मशांति के लिए तर्पण, श्राद्धकर्म किया यह क्रम दिन भर चलेगा। शिप्रा तट स्थित सिद्धवट पर भी भगवान सिद्धवट को दूध अर्पित करने के लिए सुबह 5 बजे से ही लोगों की लाईन शुरू हो गई थी।