
Shoot Out In Raipur
Shoot Out In Raipur
Shoot Out In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शूट आउट हुआ है..शनिवार सुबह लगभग
Breaking News : दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात, सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी की लूट
Shoot Out In Raipur : 11 बजे 2 आरोपी एक व्यापारी के ऑफिस के बाहर पहुंचे और फायरिंग
करते हुए नजर आए.. घटना सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गई है.. लेकिन
पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है.. जिन बदमाशों
ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया उन पुलिस को शक है कि ये
अमन साहू या लॉरेंस गैग के गुर्गे हो सकते हैं…
राजधानी रायपुर में ‘शूट आउट’!
व्यापारी को मारने किसने दी सुपारी?
रायपुर पुलिस के हाथ अब तक खाली..!
जी हां.. रायपुर में शनिवार सुबह 11 बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र गोलियों
की आवाज से गूंज उठा… बाइक सवार 2 नकाबपोश संदिग्धों ने
प्रदेश के बड़े कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल को निशाना बनाया.. एक
सूचना यह कहती है कि हवा में फायरिंग की गई.. दूसरी सूचना यह
कहती है कि व्यापारी के कार में गोली चलाई गई… अग्रवाल के
Shoot Out In Raipur
ऑफिस के बाहर के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है.. पुलिस
को शक है कि इस घटना को झारखंड के बड़े गैंग के गुर्गों ने अंजाम
तक पहुंचाया है फिलहाल पुलिस ने शहर में चेकिंग बढ़ा दी है…
पुलिस के बदमाशों की उड़ीसा की ओर भागने की शंका है…
इसी के साथ झारखंड के अमन गैंग को लेकर ज्यादा फोकस कर
जांच कर रहे हैं… पुलिस से कुछ दिनों पहले अमन साहू गैंग के
गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.. तब बदमाश वारदात
को अंजाम नहीं दे पाए थे.. अब रायपुर में दिन दहाड़े शूट आउट की
घटना ने राजधानी में सनसनी फैला दी है…घटना को अंजाम देने के
चंद घंटों बाद ही मयंक सिंह गैंग ने गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली है….
रायपुर पुलिस नशे से निजात अभियान को लेकर सुर्खियां बटोर रही है.
.इसी बीच शहर में इतनी बड़ी घटना होना तब बड़ा सवाल खड़ा कर रही है
जब पुलिस अपराध होने से पहले अपराधियों को जेल भेजने का दावा करती है…