
Shivraj Singh Chauhan statement : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान...
राकेश शर्मा
Shivraj Singh Chauhan statement : कांग्रेस के नेता बार बार ये रट लगा रहे है कि लोकतंत्र खतरे में है संविधान सुरक्षित हाथों में है लेकिन कांग्रेस गर्त में जा रही है कांग्रेस आरोप लगा रहे है की हमे जेल भेज रही, में कांग्रेस से पूछता हूं जब में 17 साल का था तब मुझे जेल भेजा गया था
Shivraj Singh Chauhan statement :तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी पहले नेता कितना बड़ा भी भ्रष्टाचार करदे उसके खिलाफ कार्यवाही नही होगी लोगो के बीच ये धारणा बन गई थी लेकिन मोदी के राज में कोई अपराध करेगा वो जेल जाएगा राहुल गांधी अजीबोगरीब बयान दे रहे है
राहुल गांधी कह रहे है कि यदि बीजेपी आई तो देश जल जाएगा राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस देश को जलाएंगे बीजेपी रिपोर्ट कार्ड और रोड मैप को लेकर जनता के बीच जा रहे है
लाडली बहना योजना की राशि पर बोले आज फिर लाडली बहनों के खाते में पैसे आएंगे ऐसी योजनाएं हमेशा चलती रहनी चाहिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो की बैठक पर बोले उनके वादें झूठे है वो कभी कोई वादा पूरा नहीं करते हम जानता से उनके सुझाव ले रहे है
उनको अपने मेनिफेस्टो में जानेंगे जीतू भाई पता नही केसा जादू करते है की सब कांग्रेसी गायब हो जाते है नीति नेता और नियत कुछ नही है इनके पास
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.