Shirdi Mandir
Shirdi Mandir: शिरडी : श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र शिरडी के साईबाबा मंदिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा दान में प्राप्त लाखों रुपये की चोरी का खुलासा हुआ है, जिसमें ट्रस्ट का ही एक वरिष्ठ कर्मचारी आरोपी पाया गया है। करीब 30 वर्षों से मंदिर ट्रस्ट में सेवा दे रहे स्थायी कर्मचारी बाळासाहेब नारायण गोंदकर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Shirdi Mandir: सीसीटीवी से हुआ खुलासा
मंदिर में हर सप्ताह दो बार दान पेटी में जमा राशि की गिनती ट्रस्ट के कर्मचारियों की निगरानी में की जाती है। गिनती के समय सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहते हैं एंट्री और एग्जिट चेकिंग की जाती है और पूरा हॉल सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसके बावजूद अप्रैल महीने में गोंदकर ने तीन बार 500-500 रुपये के नोटों के बंडल चुराए।
Shirdi Mandir: सफाई के बहाने से बंडल ले जाता था बाहर
गोंदकर बड़ी चालाकी से गिनती के बाद नोटों के बंडल अपनी पैंट में छिपा लेता था। फिर अगली सुबह वह सफाई का बहाना बनाकर गिनती हॉल में दोबारा प्रवेश करता और बंडल को बाहर निकाल लेता। लेकिन एक दिन बंडल वहीं छूट गया जिसे दूसरे कर्मचारियों ने ढूंढ निकाला।
![]()
Shirdi Mandir: सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पुष्टि
घटना की गंभीरता को देखते हुए ट्रस्ट प्रशासन ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें गोंदकर चोरी करते हुए साफ नजर आया। इसके बाद शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने गोंदकर को गिरफ्तार कर राहाता कोर्ट में पेश किया।
Shirdi Mandir: लंबे समय से चल रही थी हरकत
डिप्टी एसपी शिरीष वमने के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गोंदकर ने 1.25 से 1.5 लाख रुपये की चोरी की है। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि इस तरह की हरकतें वह लंबे समय से करता आ रहा था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह एक संगठित प्रयास तो नहीं था।
Shirdi Mandir: ट्रस्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी है और मंदिर ट्रस्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा प्रक्रियाओं को और सख्त करने की बात कही है।
