
Shimla Bus Accident : शिमला में यात्री बस पलटी, 4 लोगो की मौत.....
Shimla Bus Accident
Shimla Bus Accident : शिमला : शिमला के जुब्बल में आज शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जुब्बल के गिल्टाड़ी सड़क पर HRTC की एक बस पलटी हादसे में 4 व्यक्तियों की मौके मौत
Shimla Bus Accident : जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक लोगों में बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। खबर प्राप्त होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर बनी हुई है।
Shimla Bus Accident
दुर्घटना की खबर प्राप्त होते ही जुब्बल तहसील क्षेत्र के SDM राजीव संख्यान भी मौके पर पहुंचे। राजीव संख्यान ने बताया कि HRTC की बस जुब्बल से गुजर रही थी। इसी के चलते न जाने कैसे गिल्टाड़ी सड़क पर बस हादसे का शिकार हो गई
बस को पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते हुए पुलिस को खबर दी। खबर प्राप्त होने पर पहुंची पुलिस ने चोटिल व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया