
Share Market
Share Market: मुंबई: शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 200 अंकों की कमी के साथ 82,330 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 25,019 पर बंद हुआ।
Share Market: एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव
एशियाई बाजारों में कारोबार मिला-जुला रहा। जापान का निक्केई 96 अंक (0.25%) नीचे 37,659 पर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5 अंक बढ़कर 2,621 पर कारोबार कर रहा था। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 164 अंक (0.70%) गिरकर 23,288 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 17.50 अंक (0.52%) की गिरावट के साथ 3,363 पर बंद हुआ।
Share Market: अमेरिकी बाजार का रुख
15 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 271 अंक (0.65%) चढ़कर 42,322 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 34 अंक गिरकर 19,011 पर रहा।
Share Market: पिछले दिन बाजार में तेजी
15 मई को सेंसेक्स 1,200 अंकों (1.48%) की उछाल के साथ 82,531 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 395 अंकों (1.6%) की बढ़त दर्ज हुई और यह 25,062 पर बंद हुआ। 17 अक्टूबर के बाद निफ्टी ने पहली बार 25,000 का स्तर पार किया था।