
Share Market
Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 18 जून 2025 को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 138 अंकों की कमी के साथ 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 0.17% की गिरावट के साथ 24,812.05 पर आ गया। कारोबारी दिन की शुरुआत कमजोर रही, जहां सेंसेक्स 268 अंक गिरकर 81,314.62 पर खुला और निफ्टी 0.26% नीचे 24,788.35 पर खुला।
Share Market: निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर्स में रहे। वहीं, चयूएल, अडाणी पोर्ट्स, नेस्ले, टीसीएस और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी लाल निशान में रहे। आईटी, मीडिया, धातु, तेल और गैस, रियल्टी जैसे सेक्टर 0.5-1% नीचे बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3% की गिरावट के साथ बंद हुए।
Share Market: मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल वैश्विक अनिश्चितता का कारण बना, जिसका असर बाजार पर पड़ा। भारतीय रुपया भी 23 पैसे कमजोर होकर 86.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो मंगलवार को 86.24 पर था। बाजार अब वैश्विक आर्थिक संकेतों और घरेलू नीतियों पर नजर रखे हुए है।