
Share Market
Share Market: नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले का गुरुवार को असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 296.28 अंक (0.36%) गिरकर 81,185.58 पर बंद हुआ, जबकि intraday में यह 786.71 अंक (0.96%) लुढ़ककर 80,695.15 तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी भी 86.70 अंक (0.35%) की गिरावट के साथ 24,768.35 पर बंद हुआ।
Share Market: इस टैरिफ को भारत पर अमेरिकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। भारत ने हाल ही में रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की भारी खरीदारी की है, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी में भारी गिरावट रही, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 3.48% की उछाल दर्ज की, क्योंकि कंपनी ने जून तिमाही में 5.97% की शुद्ध लाभ वृद्धि के साथ 2,768 करोड़ रुपये कमाए।
Share Market: वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.74% गिरकर 72.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। एफआईआई ने बुधवार को 850.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।