
Share Market, शेयर बाजार
Share Market: मुंबई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18% चढ़कर 81,481.86 पर पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 281.01 अंक की तेजी के साथ 81,618.96 के उच्चतम स्तर पर भी गया। निफ्टी भी 33.95 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापारिक अनिश्चितताएं बाजार के लिए चुनौती बनी रहेंगी।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें 4.87% की उछाल देखी गई। कंपनी ने जून तिमाही में 29.8% की शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की। सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, ट्रेंट और एक्सिस बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market: वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 52 पैसे की कमजोरी आई और यह 87.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ। ताजा खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया, लेकिन वैश्विक व्यापारिक तनाव निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे हैं।