
Share Market
Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। फार्मास्युटिकल और बैंकिंग शेयरों में उछाल व विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते बीएसई सेंसेक्स 328.72 अंक (0.40%) बढ़कर 82,500.82 पर बंद हुआ। कारोबार में यह 482.01 अंक की तेजी के साथ 82,654.11 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी भी 103.55 अंक (0.41%) चढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ। मजबूत घरेलू बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 88.69 (अनंतिम) पर पहुंचा।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में तेजी रही, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाइटन और भारती एयरटेल पिछड़ गए। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने बताया कि बैंकिंग और फार्मा शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। सरकार के भारतीय स्टेट बैंक में निजी क्षेत्र के पेशेवरों को शामिल करने के फैसले से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। अमेरिका के बायोसिक्योर एक्ट से भारतीय फार्मा कंपनियों को फायदा हुआ। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.63% गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 1,308.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।