Share Market
Share Market: नई दिल्ली: प्रारंभिक कारोबार में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की सकारात्मक संभावनाओं से निवेशकों का मनोबल बढ़ा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 125.93 अंकों की बढ़त के साथ 84,904.77 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 39.8 अंकों की उछाल के साथ 26,005.85 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे कमजोर होकर 88.40 पर आ गया।
Share Market: सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, अडानी पोर्ट्स, टाइटन और मारुति सुजुकी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स घाटे में रहीं।
Share Market: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 नीचे थे, जबकि शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग ऊपर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक बंदिश रही।
Share Market: वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 65.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, सोमवार को एफआईआई ने 55.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,492.12 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स 566.96 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 84,778.84 पर बंद हुआ, और निफ्टी 170.90 अंकों (0.66%) ऊपर 25,966.05 पर।






