Indian Stocks markets
नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 22 जनवरी को एक बड़ी और सकारात्मक रौनक देखने को मिली है। ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों ने घरेलू निवेशकों में भारी उत्साह भर दिया है। वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी में जोरदार उछाल दर्ज हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ धमकियों से पीछे हटने के बाद एशियाई और अमेरिकी बाजार भी बढ़े हैं।
आज करीब 9:30 के आस-पास BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 827 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82737 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 262 अंकों की तेजी दिखाते हुए 25420 के मजबूत लेवल पर कारोबार कर रहा है। अरसे बाद ऐसा हुआ है जब सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वैश्विक तनाव में कमी
बाजार में आई इस हरियाली का मुख्य कारण ग्रीनलैंड को लेकर चल रहे भू-राजनीतिक तनाव का काफी कम होना माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड समझौते के लिए एक रूपरेखा बन गई है और वे सहयोगियों पर टैरिफ नहीं लगाएंगे। 1 फरवरी से लागू होने वाले यूरोपीय देशों पर प्रस्तावित टैरिफ अब टलने से वैश्विक निवेशकों ने बड़ी राहत की सांस ली है।
