
Share Market Fraud शेयर मार्केट के नाम पर 33 लाख लाख की ठगी.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Share Market Fraud शेयर मार्केट के नाम पर 33 लाख लाख की ठगी.....
Share Market Fraud : अहमदनगर जिले के शेवगांव तहसील में शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी सखाराम नामदेव ढोरकुले और फ्रांसिस सुधाकर मगर ने ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से अधिक ब्याज दर का लालच देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे।
शेवगांव में यह घटना शेयर बाजार के नाम पर चल रही धोखाधड़ी की गंभीरता को उजागर करती है। पुलिस का मानना है कि इस ठगी में और भी लोगों का शामिल होना संभव है।
पुलिस का संदेश:
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक ब्याज के लालच में न आएं और किसी भी निवेश से पहले पूरी जानकारी लें।यह घटना आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह की धोखाधड़ी से बचने की सीख देती है।