
Share Market
Share Market: मुंबई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 83,606.46 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 0.47% टूटकर 25,517.05 पर आ गया। वित्तीय और ऑटो शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार नीचे आया, हालांकि मध्य पूर्व में तनाव कम होने और विदेशी निवेश में सुधार से ग्लोबल मार्केट में जोखिम लेने की भावना मजबूत हुई।
Share Market: निफ्टी पर एसबीआई, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे। सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक 2.5% चढ़ा, लेकिन रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो और मेटल सेक्टर लाल निशान में रहे। बीएसई मिडकैप 0.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8% ऊपर बंद हुए।
Share Market: बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 84,027.33 पर खुला, जबकि निफ्टी 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 25,661.65 पर खुला। भारतीय रुपये में भी कमजोरी दिखी, जो 26 पैसे टूटकर 85.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 85.49 पर था।