
Share Market
Share Market: नई दिल्ली: शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा गया। पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद निचले स्तरों पर हुई मजबूत खरीदारी ने बाजार को नई ताकत दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 197.11 अंक चढ़कर 80,277.68 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 63.45 अंक की बढ़त के साथ 24,564.35 पर कारोबार कर रहा था।
Share Market: किन कंपनियों को फायदा, किन्हें नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, इंफोसिस और इटरनल घाटे में रहीं। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,856.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,920.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
Share Market: बीते दिन का प्रदर्शन
गुरुवार को बाजार में गिरावट का दौर रहा था। सेंसेक्स 705.97 अंक (0.87%) टूटकर 80,080.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 211.15 अंक (0.85%) गिरकर 24,500.90 पर आ गया। पिछले दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1,555.34 अंक (1.90%) नीचे आ चुका है।