
Shardiya Navratri Day 9 : बड़े हर्षो उल्लास के साथ निकाली गई माँ मन्सा देवी की शोभा यात्रा...वीडियो
Shardiya Navratri Day 9 : उत्तराखंड : काशीपुर मे हर बर्ष की तरह इस बार भी माँ मन्सां देवी की शोभा यात्रा बड़ी धूम धाम से निकाली गई वही पहली बार माँ मन्सां देवी की विशाल और खूब सूरत झाँकियों के साथ शोभा यात्रा देखने को मिली है
जिसका संचालन आयोध्या के हनुमान गढ़ी से आये महंत रामदास महाराज के द्वारा मोहल्ला किला बाजार से किया गया यह यात्रा मैन बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप से चलकर पुनः माँ मंसा देवी मंदीर पहुँच कर संपन्न हुई
इस शोभा यात्रा के दोरान जगह प्रसाद भी बँटा गया इस अबसर पर हजारो की संख्या मे राम भक्तो ने शोभा यात्रा हिस्सा लिया l जिसमे सभी धर्म लोगो ने भाग लिया वही काशीपुर सिटी एस पी अभय कुमार सिंह की देख रेख मे शोभा यात्रा के दोरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही
Ujjain News : पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद की आशंका