
Shahjahanpur News : रेलवे ट्रेक से गुजर रहे, सिपाही की ट्रेन की चपेट में आनें से दर्दनाक मौत, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर : रेलवे ट्रेक से गुजर रहे, सिपाही की ट्रेन की चपेट में आनें से हुई दर्दनाक मौत :- घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही अक्षुवीर के कान में लगा था हेडफोन जिसकी वजह से ट्रेन का हार्न न सुनाई देनें पर ट्रेन की आया चपेट में।
घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद शामली जिले का रहने वाला था सिपाही अक्षुवीर । घटना सदर बाजार इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है । वहीं राजकीय सम्मान के साथ आरक्षी अक्षुवीर को दी गयी अंतिम विदाई।
शाहजहाँपुर। पुलिस लाइन मे तैनात आरक्षी की रेलदुर्घटना में हुई असामयिक/दुःखद मृत्यु एसपी अशोक कुमार मीणा के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई। साथ ही पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र अर्पित कर नम आँखो से पुष्प गुच्छ अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि। श्रद्धांजलि के उपरांत आरक्षी अक्षुवीर के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजा गया
Hartalika Teej 2024 : सुहागिन और कुंवारी कन्याओं के लिए हरतालिका तीज का हैं विशेष महत्व