Shahdol Lok Sabha : बड़ा ही दिलचस्प है शहडोल लोकसभा का इतिहास …

Shahdol Lok Sabha : बड़ा ही दिलचस्प है शहडोल लोकसभा का इतिहास …

SHAHDOL

Shahdol Lok Sabha : कांग्रेस के गढ़ शहडोल लोकसभा में बीजेपी का कब्जा, शहडोल की जनता क्या इस बार बदलेगी तस्वीर, बड़ा ही दिलचस्प है शहडोल लोकसभा का इतिहास …

Shahdol Lok Sabha : शहडोल मध्य भारत में मध्य प्रदेश राज्य के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है । यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है । इसमें संपूर्ण अनूपपुर ,उमरिया , शहडोल और कटनी जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं।

Shahdol Lok Sabha : संसदीय क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में शहडोल जिले का जयसिंहनगर,जैतपुर,अनूपपुर जिले का कोतमा,अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ उमारिया जिले का बाँधवगढ़ और मानपुर तथा कटनी जिले का बड़वारा विधानसभा शामिल शामिल हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में इस बार भी पुष्पराजगढ़ से ही दोनों बड़े दल भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

भाजपा ने सांसद हिमाद्री सिंह को लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस बार के विधायक फुंदेलाल सिंह को मैदान में उतारा है। इसके आलावा बीसपी ,गोंगपा सहित अन्य पार्टियों को मिलाकर कुल उम्मीदवार शहडोल लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है।-

शहडोल। आदिवासी मतदाताओं वाली सुरक्षित शहडोल लोकसभा सीट ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। शहडोल लोकसभा क्षेत्र कृषि के मामले सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। उमरिया जिले में बांधवगढ किला और बिरसिंहपुर पाली यहां की पहचान है। यह शहर विराटेश्वर मंदिर को लेकर भी जाना जाता है, यहां हर साल लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।

शह़डोल जिला मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है। इस जिले का गठन 1959 मे किया गया. यह पूर्व में अनुपपूर, दक्षिण में मंडला और बिलासपुर, उत्तर में सतना एवं सीधी तथा पश्चिम में उमरिया जिले से घिरा हुआ है।

See also  Ujjain Lok Sabha Seat Result : भारी बहुमत से विजय होने के बाद सांसद अनिल फिरोजियान ने कही बड़ी बात

कोयला खदानों, बिजली प्लांट और अन्य वनोपज के माध्यम से राज्य की आर्थिक गति बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे शहडोल ने सदैव उन जनप्रतिनिधियों का चयन किया, जिनमें मतदाताओं को संभावना नजर आई।

समाजवादी विचारधारा रखने वाले नेताओं ने भी इस सीट से जीत हासिल की, तो कांग्रेस ने भी लंबे समय तक शहडोल में अपना दबदबा रखा, बात करे वर्तमान की तो कांग्रेश की गढ़ में सेंध लगाकर भाजपा अपना कब्जा जमाए हुए है ।

वोटरों के संख्या की बात करें तो संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में कुल 1774484 मतदाता हैं। 899911 पुरुष, 874553 महिला एवं अन्य 20 मतदाता हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 2199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।पिछले 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार का चयन दूसरे क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक प्रमिला सिंह के रूप में उतारा था,

लेकिन जीत नहीं मिली। प्रमिला सिंह ने भाजपा से बगावत करके कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा था। मोदी लहर उन्हें हिमाद्री सिंह से हराया था।

-शहडोल संसदीय क्षेत्र का पहला सांसद – रिपु दमन सिह रहे, बात करे 1962 – बुद्धू सिह -सोशलिस्ट, 1967- गिरजा कुमारी -कांग्रेस, 1971 – धन सिह -कांग्रेस, 1977- दलपत सिह परस्ते- भारतीय लोक दल
1980 – दलवीर सिह -कांग्रेस
1984 – दलवीर सिह- कांग्रेस
1989 – दलपत सिह परस्ते – जनता दल ,1990- दलपत सिह – जनता दल, 1991 – दलवीर सिह -कांग्रेस, 1996 – ज्ञान सिह- बीजेपी, 1998 – ज्ञान सिह -बीजेपी, 1999 – दलपत सिह – बीजेपी , 2004 – दलपत सिह – बीजेपी, 2009 – राजेश नंदनी- कांग्रेस, 2014 – दलपत सिह – बीजेपी, 2016- ज्ञान सिह – बीजेपी उप चुनाव बाई इलेक्शन, 2019 – हिमाद्री सिह – बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया रहा, अब इंतजार है 2024 में होने आल्व लोकसभा चुनाव व चुनाव के परिणाम का ,जनता किस पर अपना भरोसा जता कर इन्हें दिल्ली पहुचाती है।

See also  Lok Sabha Election Vote Counting 2024 : मतगणना : छग के 56 अधिकारियों को देश के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मिली जिम्मेदारी
Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: