Sex Racket : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। स्मृति नगर थाना क्षेत्र के जुनवानी स्थित होटल क्राउड में कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी।
Sex Racket : रेड के दौरान उत्तर प्रदेश लखनऊ से आई दो युवतियां और होटल मैनेजर पकड़े गए। जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची और वहां से भिलाई आकर होटल क्राउड में ठहरी थीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे आगे राजनांदगांव जाने की योजना बना रही थीं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने योजना को नाकाम कर दिया।
Sex Racket : पुलिस टीम ने होटल मैनेजर से होटल के वैध दस्तावेज, ठहरने वाले ग्राहकों का रिकॉर्ड और पहचान विवरण मांगा। विवाद के बाद मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं, युवतियों ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ बहस की, जिसे भी गंभीर मानते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की गई।
Sex Racket : पुलिस ने होटल के कमरों से सबूत एकत्र किए और होटल मैनेजर तथा युवतियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






