
Sex Racket
Sex Racket : जबलपुर : शहर के विजयनगर क्षेत्र स्थित होटल वेलवेट इन में संचालित हो रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा गढ़ा थाना पुलिस ने देर रात छापेमारी कर किया। लंबे समय से होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर की गई कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें होटल संचालक, एक ग्राहक और तीन युवतियाँ शामिल हैं।
Sex Racket : कमरे से मिली आपत्तिजनक स्थिति
पुलिस छापे के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से तीन युवतियाँ और एक युवक आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि युवतियाँ 22 से 30 वर्ष की उम्र की हैं और उन्हें कोलकाता, असम और अन्य राज्यों से बुलाया जाता था। कुछ लड़कियाँ स्थानीय भी थीं।
Sex Racket : फोटो दिखाकर तय होते थे रेट
छानबीन में चौंकाने वाले खुलासे हुए। ग्राहकों को पहले मोबाइल पर युवतियों की तस्वीरें दिखाई जाती थीं, फिर रेट तय होने के बाद उन्हें कमरों में भेजा जाता था। होटल संचालक प्रदीप मिश्रा पूरी व्यवस्था को छिपाने के लिए होटल के रजिस्टर में युवतियों की एंट्री नहीं करता था। एक गुप्त नेटवर्क के ज़रिए लड़कियों को लाया और भेजा जाता था ताकि किसी को शक न हो।
Sex Racket : पुलिस को मिले सुराग
गढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि होटल से आपत्तिजनक सामग्री, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स जब्त की गई हैं। पुलिस को शक है कि यह रैकेट संगठित गिरोह के रूप में लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस ने होटल संचालक सहित सभी आरोपियों के खिलाफ PITA (अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर लिया है और रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।