Sex Racket : बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़......देखें वीडियो
Sex Racket
धमतरी, दीपक साहू
Sex Racket : सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ : धमतरी जिले के कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के दानी टोला वार्ड से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है…..इसमें पुलिस ने दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है…. बताया जा रहा है कि इसमें कई लड़कियां राज्य के बाहर से भी हैं…..
Sukma Breaking : 17 लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Sex Racket : धमतरी में सेक्स रैकेट का कारोबार लम्बे समय से फल फूल रहा है…. कई वार्डों सहित कॉलोनी में भी यह रैकेट चलता है…..कई बार रायपुर सहित अन्य जगहों से गाड़ियों में लड़कियों के साथ देखा भी गया है…..इस बार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दानीटोला वार्ड में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है….
Raipur Breaking : रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में लगी आग…मचा हडकंप…वीडियो वायरल
दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है……डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की……जहां पर छह युवतियां और चार लड़के संदिग्ध अवस्था में पाए गए….. लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी है आगे की कार्यवाही की जा रही है….
